युद्ध के वक़्त तो हथियार बाहर से भी मंगाने ही पड़ते हैं । इस दौरान कुछ घोटाले भी हो जाते हैं ☺, तो क्या !
इन औजारों में पहले तो है शिक्षा । वह क्या तो कहा है कि ज्ञान के लिए चीन भी जाना पड़े तो जाओ । फिर जब चीन, रूस जा ही रहे हो तो वहाँ से कम्युनिज़्म भी आयात कर लाओ । यह दूसरा हथियार है वर्ग युद्ध का ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें