कोई रक्त बीज राक्षस था क्या मैकाले ?
* न मैकाले का भूत भागेगा, न अंग्रेजों का प्रेत पीछा छोड़ने वाला | ऐसे में तो गाँधी तो गाँधी, मैं भी आपके किसी काम न आऊँगा | आहा ! कितना महान था - एक था जो मैकाले और सशक्त उसकी औलादें, गाँधी और उनकी संततियों की तुलना में ? क्यों , यही तो कहना, बताना, भावना प्रतिष्ठित करना, चाहते हैं न नयी पीढ़ी में ?
* आज एक दलित महोदय के घर के किचेन में दाल कच्ची रह गयी | बड़ी कोशिशों पर भी ठीक से नहीं पकी | सुना है उनके पानी को किसी ब्राह्मण ने छू लिया था |
* मैं मुक्ति चाहता हूँ | मुक्ति दुनिया से नहीं | घर के झंझटों से , परिवार के तनाव से | संभवतः सत्यतः , इसी को तब भी मुक्ति कहते रहे होंगे, जब परेशान जन जंगलों की राह ले लेते रहे होंगे ! बाक़ी तप- तपस्या, भिक्षाटन तीर्थयात्रा आदि सब बहाने हैं |
* हमारा धर्म = " इंसानी "
[ Humanists in India ]
* उतना ही तो किया जितना साधारण आदमी कर सकता था ! कुछ विशेष नहीं | इसलिए कृपया मुझे कोई विशेष दर्ज़ा न दिया जाय |
बस वही
--------------
* गोल चक्कर
हम घूमते जाते
कहीं न जाते |
* तरक्की के तो
लक्षण ही नहीं हैं
खाक करेंगे ?
* बस हो चुका
बहुत हुयी तलाश
घर को लौटो \
* धीरे ही चलो
नहीं चल पाते तो
लेकिन चलो |
* बच्चे मम्मी को
बहुत मानते हैं
पापा को कम |
कविता = " मेट्रो "
* मैं रेलिंग पकड़कर
सीढ़ियाँ उतर रहा था
तुम्हे भी
रेलिंग के सहारे की
ज़रुरत थी ,
मेट्रो ट्रेन से उतारकर
मैं लिफ्ट की तलाश में था
तुम भी लिफ्ट के बगैर
ऊपर नहीं चढ़ सकती थी |
इसी प्रकार हम मिलते हैं
मेट्रो ट्रेन से
आते हैं जाते हैं |
#####
* ब्राह्मण यही चाहता है
नाचो गाओ
जन्म दिन - जयन्ती मनाओ
किसी महामानव के
पीछे भागो
उसे देवता बनाओ ,
फिर तो ब्राह्मण की
बन ही आएगी
एक न एक दिन !
#####
* बच्चे बड़े हो रहे हैं
उनसे दूरियाँ भी
बढ़ रही हैं ,
उनका व्यक्तित्व
विकसित हो रहा है ,
हम तो जो हैं, सो हैं
उनसे कुछ तो भिन्न !
#####
[कविता ?]
न इतनी डांट को डांट मानूँ ,
न इतने गुस्से को गुस्सा ,
तो मै भी पीड़ा से
बच जाता हूँ
सर झटकता हूँ और
भूल जाता हूँ
कब किसने कितना
मुझे कटुवचन बोला !
# #
* हम आप की बात क्यों मानें ? हम अपनी बात आप से क्यों मनवाएं ? आप अपनी बात बात मेरे झोले में रख दीजिये , मैं अपनी बात आप की जेब में डाल देता हूँ | जिसको जो ज़रुरत होगी, निकाल कर पढ़ लेगा, अन्यथा फेंक देगा | बस !
* आधुनिक पति पत्नी स्वयं तो नौ बजे तक या आगे भी सोते हैं, लेकिन चाहते हैं की काम वाली बिल्कुल सुबह घर क्र काम कर जाए | घर में कुछ न बने तो दोनों बाहर से खान खा आयेंगे, लेकिन नौकरानी को साथ नहीं नहीं ले जायेंगे | कह देंगे अपने लिए कुछ बना लेना |
ॐ ॐ ॐ जीवनाय नमः !
ॐ मम्मी डैडी, गुरु -गुरुवानी, पति -पत्नी, प्रेमी प्रेमिका, बाल बच्चे नमः !
ॐ भावनाय,स्कूटर,मोटराय, टीवी फ्रिजाय, लेपटॉप-कम्प्युटराय नमः !
ॐ दूध अंडा ब्रेड मक्खन, अखबाराय नमः !
इत्यादि - - - - - - to be extended by readers -------
* दलितों ने 'लाखों ' वर्ष ब्राह्मणों की जो सेवा की है, अब "उसी " का फल खा रहे हैं तो बुरा क्या है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें