मंगलवार, 11 मार्च 2014

[ नागरिक पत्रिका ] = एक मार्च 2014 से 11 मार्च २०१४


" नापाक "
नास्तिक पार्टी कार्यकर्ता
----------
नास्तिक कम्युनल पार्टी
" नाकपा "
------------
लेकिन मेरे ख्याल से पहला वाला ठीक है | क्योंकि नापाक का स्वतंत्र भी एक अर्थ है |
=======================================================

विरोधी दल [ V D ]
---------------------------------------
 कहना !
" ( माँ ) बाप न मिले तो पुत्र अदालत में दावेदारी ठोंकता है | जिनके हैं वे उन्हें बाहर निकाल देते हैं | "
-----------
कहाँ तो हिन्दुस्तान इस मामले में बदनाम था की माता पिता एक पुत्र के लिए तरसते थे | ( पुत्री के लिए न सही ) | प्राप्त न होने पर मंदिर - देवालय जाकर मनौतियाँ मांगता था | 
अब देश का नाम इस काम में ऊंचा हुआ है कि पुत्र पिता के लिए अदालत जाता है |
------------------------------
बस ऐसे ही बोलते बतियाते जिंदगी कट जाती है | इन्ही के बीच जिंदगी अपना कोई रास्ता निकाल लेती है | पुरानी राह मिल जाती है | नई बन जाती है | 
------------------------------------
यह तो कहिये कि तमाम पुरुष महिलाओं की बड़ी इज्ज़त करते हैं  | ( उतना औरतें पुरुषों का सम्मान नहीं करतीं ) | सीमा से आगे जाकर गलत ढंग से भी पुरुष स्त्रियों का पक्ष लेते हैं , वर्ना पता चल जाता इन्हें कि समानता क्या होती है | भुगत जातीं स्वतंत्रता | भुगत ही रही हैं !
-----------------------------------
पहले डाक्टर भगवान होते थे | अब भी माने तो जाते ही हैं | लेकिन अब डाक्टर के लिए ' मरीज़ ' भगवान होने चाहिए |
----------------------------------

कोई मानता ही नहीं | मैं कब से कह रहा हूँ भारत पाकिस्तान के बीच कोई मैच मत कराओ | बहुत हो चुका खेल | और वह भी मित्रता का भ्रम फैला कर ! जब कि हर बार हम देखते हैं यह द्वेष और तनाव ही पैदा करता है | नाराज़ न हों , चलिए मान लेता हूँ सब हिंदुस्तान की गलती है तो भी | क्या ज़रूरत है खेलने और भिड़ने की | ये दोनों मुल्क दुसरे देशों के बीच खेल देखें और मज़ा लें , तभी तक ठीक है | सत्यतः भी दोष भारतीयों का है | पाकिस्तान के जीतने और हारने पर जो खुश होते या मातम मानते हैं , वे भारतीय ही तो हैं ?
- - - - - -- - - - - -- -- -- - -- --- -- - - - - - - - - -
लिखता नहीं 
गोंजता रहता हूँ 
अलबत्ता मैं |

राजनीति का 
चमकता सितारा 
धूमकेतु है |

खलनायक 
इतने तो नहीं हैं 
राजनीति में !

करता तो है 
कमाल कामदेव 

क्या रामदेव !
- - - - - - - - - --  

औरतें क्यों नहीं कर सकतीं कोई भी काम ? लेकिन यह बात हर औरत पर लागू नहीं होती | हर पुरुष ही कौन सा हर काम कर लेता है ?
-- - - - -- - - --- -

 नादान हैं बच्चे | निश्चय ही उनका कृत्य निंदनीय /अक्षम्य है , फिर भी क्षमा उचित है | बुरा तो होगा कहना , जिंदाबाद के नारों से भी लोगों ने खूब लूटा - खाया है देश को , छलनी किया है माता के सीने को | हमारे सामने महत्वपूर्ण है देश , देशभक्ति के नारे और सहारा परिवार की प्रदर्शनी नहीं | नारे लगाकर वे देशद्रोही सामने प्रकट हो गये , तो उन्ही के साथी जिन्होंने ऐसे नारे नहीं लगाये क्या समझते हैं वे देशभक्त हो गये ? होंगे , हो सकते हैं लेकिन ज़रूरी नहीं | जो दिखाई पडा सिर्फ वही न देखें , अनदेखे पर गौर करना ज्यादा जरूरी है |उन्हें क्षमा करने से देश बड़ा होगा , मुल्क मजबूत होगा , उन्हें फांसी दे दें तो भी कुछ हासिल न होगा |
- - - - - - - - - - - 

सत्य की संख्या बहुत अधिक है ,
झूठ की तादात भी कम नहीं है ; 
अब जिसको जो सत्य पसंद हो ,
जिसको जितना झूठ चाहिए  
वह ले सकता है 
तो ख़ुशी से ले ले | 
इस पर किसी को कोई 
आपत्ति नहीं होनी चाहिए ;
आपका अपना सच - झूठ 
उनका अपना और 
मेरा भी नितांत अपना | 
न मैं , न वह , न आप 
कोई अंतिम निर्णायक नहीं है 
सच और झूठ का
या क्या सच क्या झूठ !
#    #

विनोबा या दादा कहते थे कि " राजनीति बाँटती है " | इसमें वह जोड़ते थे - " और संस्कृति जोडती है "  ( लेकिन इस पर फिर कभी ) |लेकिन राजनीति बांटती है , इसका तो अनुभव हो रहा है | राजनीतिक हलचलों के बीच , या बिलकुल स्पष्ट कहें की " आप पार्टी " के उदय के साथ मेरे विपक्षी तेवर के नाते मेरे अच्छे भले मित्र जो आप के समर्थन में हैं , वे मुझसे कटे कटे दिखने लगे हैं | इसका श्रेय किस्क दिया जाय यदि राजनीती को नहीं ? जबकि यह भी सच है कि न हम न हमारे मित्र सीधे पार्टी बंदी की सक्रीय राजनीती में हों | तिस पर यह हाल है | अलबत्ता निजी प्रौढ़ता , शिष्टाचार और भद्रतावश कोई अप्रिय स्थिति नहीं आती , न कोई ख़ास खटास | लेकिन राजनीति बांटती तो है |
- - - - -
कभी कभी उच्चतर / उच्चतम चीज़ों को भी संरक्षण - आरक्षण की आवश्यकता होती है | जैसे शास्त्रीय संगीत , गायन - वादन - नृत्य को ; संस्कृत - पाली भाषाओँ को | कबड्डी - गुल्ली डंडा जैसे देसी खेलों को , लोक गीत , कहावतों , कलाओं को - -- -
अब इसका तो विरोध नहीं होना चाहिए | दलित , पिछड़े वर्गों की ओर से भी !
-----------------------------------------------------------------------------

साहित्य में मुझे प्रिय हैं दो विधाएँ । आत्मकथा और जीवन चरित्र । लेकिन अब इनके प्रति कुछ अरुचि पैदा करना चाहता हूँ । कारण यह है कि ये महान लोगों के होते हैं । इन्हें पढ़कर इनका अनुकरण करने का भाव मन में उठता है । वह संभव है या नहीं प्रश्न यह नहीं है । मैं कहना चाहता हूँ कि छुद्रता के इस समय में क्या ऐसा सोचना भी किसी दृष्टि से उचित है । इसलिए पसंद होते हुए भी इनसे विरत होना चाहता हूँ ।

 मेरे ख्याल से आदमी को एक साधारण जीवन जीकर चदरिया जस की तस रखकर मर जाना चाहिए | इसी में उसकी महानता है |
#    #

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें