ज़िन्दगी बस,
कहानी पढ़ी होगी-
आख़िरी पत्ता !
उग्रनाथ'नागरिक'(1946, बस्ती) का संपूर्ण सृजनात्मक एवं संरचनात्मक संसार | अध्यात्म,धर्म और राज्य के संबंध में साहित्य,विचार,योजनाएँ एवं कार्यक्रम @
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017
अयोध्या
बिल्कुल बदलिए स्थानों के नाम । औरंगजेब रोड, मुग़लसराय, तेजोमहालय ! संदेह पक्का हो रहा है वर्तमान अयोध्या भी किसी समृद्ध नगर का बदला हुआ नाम हो सकता है ।
इज़्ज़तघर
नए सरकारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक शौचालय को अब इज़्ज़तघर कहा जाएगा ।
यही बात तो भारत का प्रबुद्ध वर्ग बहुत दिनों से कह रहा है, कि अयोध्या में इज़्ज़तघर बनाओ, मन्दिर नहीं । तब तो इसे आप मान नहीं रहे हो ।
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017
रविवार, 8 अक्टूबर 2017
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017
बुधवार, 4 अक्टूबर 2017
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017
सोमवार, 2 अक्टूबर 2017
रविवार, 1 अक्टूबर 2017
उनके सपने
महापुरुष सपने देखते हैं, और हम कापुरुष के मत्थे मढ़कर मर जाते हैं । कहकर कि इसे पूरा करो । मैं क्यों पूरा करूँ उनके सपने ? उनके सपने थे वह जानें । यहाँ तो हमारे छोटे छोटे सपने ही पूरे नहीं होते हमसे । फिर इन लोगों के सपने ? और ये महापुरुष भी कोई एक दो चार नहीं, अनगिनत हैं ।