मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

हैं तो हैं

हिन्दू हैं मुसलमान हैं और सिख हैं तो हैं,
होने के बाद कुछ तो हम अपने भी मन के हैं ?

अयोध्या

बिल्कुल बदलिए स्थानों के नाम । औरंगजेब रोड, मुग़लसराय, तेजोमहालय ! संदेह पक्का हो रहा है वर्तमान अयोध्या भी किसी समृद्ध नगर का बदला हुआ नाम हो सकता है ।

इज़्ज़तघर

नए सरकारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक शौचालय को अब इज़्ज़तघर कहा जाएगा ।
यही बात तो भारत का प्रबुद्ध वर्ग बहुत दिनों से कह रहा है, कि अयोध्या में इज़्ज़तघर बनाओ, मन्दिर नहीं । तब तो इसे आप मान नहीं रहे हो ।

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

आज के कौरव

महाभारत पढ़े हुए भी, इतने सारे लोग कौरवों के पक्ष में क्यों काम कर रहे हैं ?

DD channel

DD channel क्या पं दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है ?

दीपावली

दिये जलाते
पटाखे फोड़ते हैं
मीठा खाते हैं
बस यही दीवाली
यही दीपावली है ।
(टांका)

हमार संती

मेरी ज़िंदगी
कोई और जी देता
तो अच्छा होता ।

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

जन्मना धर्म

हिन्दू मुस्लिम
पैदा हुए हो गए
यह क्या बात !

जन्म से

हिन्दू मुस्लिम
पैदा हुए हो गए
यह क्या बात !

उम्र

हासिल नहीं
बस उम्र गुज़ारा
इतना सारा ।

व्यक्तित्व

मैं अलग हूँ
सबसे अलग हूँ
मैं व्यक्तित्व हूँ ।

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

उनके सपने

महापुरुष सपने देखते हैं, और हम कापुरुष के मत्थे मढ़कर मर जाते हैं । कहकर कि इसे पूरा करो । मैं क्यों पूरा करूँ उनके सपने ? उनके सपने थे वह जानें । यहाँ तो हमारे छोटे छोटे सपने ही पूरे नहीं होते हमसे । फिर इन लोगों के सपने ? और ये महापुरुष भी कोई एक दो चार नहीं, अनगिनत हैं ।

इमारत

जर्जर सही
किसी के पास नहीं
ऐसी संस्कृति ।

याद

वह तो मैं ईश्वर के बारे में कह रहा था । तुमको तो याद करता ही हूँ । (व्यंग्य) 😊

संस्कृति

पर्यायवाची
भारतीय संस्कृति,
दकियानूसी ।