किरन बेदी ले.राज्यपाल बनीं, तो मेरे दिमाग़ में यह ख्याल कौंधा । लखनऊ की प्रो रुपरेखा वर्मा को किसी राज्य का राज्यपाल या LG बनाया जाय । वह विश्वविद्यालय की उपकुलपति पद से निवृत्त हैं, और सामाजिक कार्य क्षेत्र में सक्रिय । योग्यता, क्षमता सम्पन्न तेज़ तर्रार महिला ! मैं प्रस्तावित करता हूँ । शासन से सम्बद्ध मित्र कृपया मेरा प्रस्ताव ऊपर तक पहुँचायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें