सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

जो गरीब है

[कविता ] * जो गरीब है , वह सम्मान्य है आदरणीय है वह क्योंकि उसने कभी चोरी नहीं की, डकैती नहीं की , लूट नहीं की , घूस नहीं लिया , कमतोली नहीं की, कोई मिलावट नहीं की , हराम का पैसा नहीं कमाया , किसी की ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं किया , अमानत में खयानत नहीं की , किसी की मजदूरी नहीं मारी , काम से ज्यादा मजदूरी नहीं माँगी , कोई अनैतिक काम नहीं किया, कभी बेईमानी नहीं की . तभी तो वह ग़रीब रह गया ? isliye wh samman योग्य है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें