* सुरक्षा कारणों से
Security issue के कारण
सलमान रूश्दी का जयपुर आना
अनिश्चित है ,
उनके आने से उनकी सुरक्षा को खतरा है
और जयपुर के जान माल की
सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है
सिर्फ इतना ही नहीं
देश की सुरक्षा भी
खतरे में पड़ सकती है
यदि लोकतंत्र यहाँ आया तो
बोलने की आजादी का
आगमन हुआ तो ।
इसीलिये देखो तो
लोकतंत्र नहीं आया , आज़ादी नहीं आई
धर्मों से मुक्त , दिमागी गुलामी से मुक्त
कोई सोच, कोई विचार , कोई व्यवहार
हिंदुस्तान में नहीं आया , वह देखो
दूर खड़ा वह थर थर काँप रहा है ।
यदि उसने भारत में कदम रखा तो
धर्म खतरे में पड़ जायगा , भारत वर्ष
धर्म को मारना नहीं चाहता ।
###
उग्रनाथ'नागरिक'(1946, बस्ती) का संपूर्ण सृजनात्मक एवं संरचनात्मक संसार | अध्यात्म,धर्म और राज्य के संबंध में साहित्य,विचार,योजनाएँ एवं कार्यक्रम @
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012
सोमवार, 13 फ़रवरी 2012
जो गरीब है
[कविता ] * जो गरीब है , वह सम्मान्य है आदरणीय है वह क्योंकि उसने कभी चोरी नहीं की, डकैती नहीं की , लूट नहीं की , घूस नहीं लिया , कमतोली नहीं की, कोई मिलावट नहीं की , हराम का पैसा नहीं कमाया , किसी की ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं किया , अमानत में खयानत नहीं की , किसी की मजदूरी नहीं मारी , काम से ज्यादा मजदूरी नहीं माँगी , कोई अनैतिक काम नहीं किया, कभी बेईमानी नहीं की . तभी तो वह ग़रीब रह गया ? isliye wh samman योग्य है ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)