बुधवार, 18 जनवरी 2012

दोष मत दो

[ कविता ]
किसी का दोष मत दो
जातिवाद , धर्म - संप्रदाय के
दोषों के लिए , किसी व्यक्ति को
दोषी मत ठहराओ
न ब्राह्मण को , न मौलाना को ,
दोष न ब्राह्मणवाद का , न रूढ़िवाद का ,
सबके ज़िम्मेदार तुम हो
क्योंकि तुम इसे मानते हो ।
नहीं मानते , तो बस इतना कहो -
धार्मिक अलगाववाद बेमानी है ,
और साम्रदायिकता है ज़हर ,
ईश्वर का होना नहीं है सिद्ध ।
लेकिन इसके लिए
किसी अन्य को दोष मत दो ,
इससे व्यक्ति तो दोषी हो जायगा
मगर दोष बना रहेगा ।
###

मंगलवार, 17 जनवरी 2012

वोट का आधार

* हम क्यों रोज़ी - रोटी , कपडा - मकान के वायदे के आधार पर किसी को वोट दें ? हम तो उसी पार्टी को वोट देंगें जो अयोध्या में राम मंदिर नहीं , सार्वजानिक अस्पताल बनवाने का दम भरे ।

सोमवार, 16 जनवरी 2012

वोट दें

किसी भी दल को नहीं , किसी भी दलित को वोट दीजिये । इस बार , बार - बार , चुनाव में ।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

दलित को वोट

आह्वान :- किसी दल को नहीं , किसी दलित को वोट दीजिये । इस बार , बार -बार , चुनाव में ।

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

चुनाव प्रचार

चुनाव प्रचार
* अन्ना तो आ नहीं रहे हैं , फिर आने दीजिये केजरीवाल को चुनाव दुष्प्रचार के मैदान में । मालूम पड़ जायगा उन्हें आटा-दाल का भाव ।

सोमवार, 9 जनवरी 2012

प्रेमिका

[कविता ]
* वही लिजलिजा मांस
वही कठोर हड्डी
माँ की , पत्नी की , प्रेमिका की
किस तो शरीर से प्यार करूँ !
फिर भी प्यार करना तो है
माँ से , पत्नी से , भाई - बहनों से
प्रेमिका से भी ।
###

रविवार, 8 जनवरी 2012

शीशे में नूंह

[कविता ]
* मेरा ख्याल है कि
प्यार जताने से पहले
मुझे अपना मुँह
शीशे में
देख लेना चाहिए ।
# #

बुधवार, 4 जनवरी 2012

अयोध्या प्रस्ताव

Proposal /
If you agree, Please Propose in whatever way you can , and let the problem end :
* KAUSHALYA MATERNITY and INFERTILITY RESEARCH CENTRE
[ at Ayodhya] " KAUSHALYA HOSPITAL"

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

एक्टिंग

[कविता ]
* एक्टिंग ?
एक्टिंग क्या चीज़ है ,
मै तो अपना काम
कर रहा था ।
#

रविवार, 1 जनवरी 2012

आरक्षण का न्याय

हमें बिल्कुल एतराज़ नहीं है लोकपाल में एक पद मुस्लिम आरक्षण पर । बस शर्त यह है कि वह मुस्लिम तसलीमा नसरीन नाम की औरत हो , जिसे हिंदुस्तान से मुसलमानों के विरोध के कारण भगाया गया । यदि वह भारत में नहीं रह सकती , तो हम भी मुसलमानों को भारत में कोई आरक्षण देने के पक्ष में नहीं हो सकते ।

पैसा - प्यार

[कविता ]
* पैसा
प्यार नहीं खरीद सकता ,
पैसा
सब कुछ खरीद रहा है ।
#